Presearch क्या है? Presearch से पैसे कैसे कमाएं (2025)– पूरी जानकारी

Published On: July 24, 2025
Presearch क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाए – एक डीसेंट्रलाइज्ड सर्च इंजन की जानकारी

आजकल हम हर छोटी-बड़ी जानकारी Google पर सर्च करते है। पर क्या आपको पता है कि इंटरनेट पर कुछ सर्च करने पर आप पैसा भी कमा सकते है जी हां, ऐसा संभव है।

क्या आप जानते है कि Presearch क्या है? और Presearch से पैसे कैसे कमाए? अगर नहीं जानते है तो परेशानी वाली कोई बात नहीं है आज के लेख में मै आपको Presearch से जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार से देने वाला हूँ

नमस्कार दोस्तों मैं हूँ शोभित राठौर और आप यह लेख हमारी वेबसाइट reviewswallah.com पर पढ़ रहे है चलिए शुरू करते हैं..

Presearch क्या है? (What is Presearch)

Presearch क्या है और यह कैसे काम करता है - आसान हिंदी गाइड
Presearch क्या है? जानिए इसका काम करने का तरीका और फायदे हिंदी में

चलिए मैं आपको बताता हूं कि Presearch क्या है Presearch एक Blockchain Based Decentralized Search Engine है, जिसकी शुरुआत यह सोचकर कि गई थी कि यूजर को प्राइवेसी के साथ साथ इंटरनेट पर सर्च करने पर पैसे भी मिल सके।

यहाँ पर जब आप कुछ भी सर्च करते है तो इसके बदले आपको PRE Token दिया जाता है जो आपके Presearch Wallet में सेव हो जाते है बाद में इसे आप क्रिप्टो वॉलेट में रिडीम या ट्रेड कर सकते है।

Presearch काफी ज्यादा विश्वशनीय प्लेटफॉर्म है यहाँ पर यूजर की जानकारी सुरक्षित रहती है, अब यह तो जान लिया कि Presearch क्या है अब आगे लेख में जानते है यह कैसे काम करता है।

यह भी पढ़ें: Digital Detox क्या है? पूरी जानकारी 

Presearch कैसे काम करता है?

Presearch के काम करने की तकनीक थोड़ी अलग है। यह खुद का इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बनाता है इसके बजाय यह नोड्स (Nodes) का प्रयोग करता है। दुनियाभर के वॉलंटियर्स अपने कंप्यूटर सिस्टम को Presearch नोड के रूप में इस्तेमाल करने की परमिशन देते हैं।

इससे डेटा किसी एक सर्वर में नहीं बल्कि Decentralised तरीके से फैला रहता है। जब आप कोई चीज सर्च करते हैं, तो Presearch इन नोड्स की मदद से आपकी क्वेरी को प्रोसेस करता है, जिसमें आपका डेटा ट्रैक नहीं होता है और एकदम सुरक्षित रहता है।

Presearch से पैसे कैसे कमाए?

चलिए अब मैं आपको बताता हूँ कि Presearch से पैसे कैसे कमाए आइए नीचे जानते है।

Presearch से पैसे कैसे कमाए - आसान तरीका और पूरी जानकारी
जानिए Presearch से पैसे कमाने का सबसे आसान और सीधा तरीका हिंदी में

1. हर सर्च पर PRE टोकन कमाएं:

जब भी आप Presearch के माध्यम से कुछ सर्च करते हैं, आपको हर सर्च का कुछ PRE टोकन मिलता है। हालांकि रोज़ाना की कमाई की एक लिमिट होती है (जैसे 25 सर्च = 0.25 PRE टोकन), लेकिन आप रोज सर्च करेंगे तो काफी टोकन जमा कर सकते हैं।

2. नोड ऑपरेट करके कमाई करें:

अगर आपके पास VPS या पर्सनल सर्वर है, तो आप Presearch नोड रन कर सकते हैं। हर बार जब आपकी नोड यूज़ होगी, तो आपको इसके बदले में PRE टोकन मिलेगा जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

3. रेफरल से इनकम:

Presearch में रेफरल प्रोग्राम भी है। अगर आप किसी को Presearch से जोड़ते हैं और वो एक्टिव होता है, तो आपको उसका फायदा मिलता है आप आपके मित्रो को Presearch सर्च इंजन के बारे में जरूर बताए।

क्या Presearch सुरक्षित है?

जी हां, Presearch पूरी तरह से सुरक्षित माना जाता है क्योंकि इस सर्च इंजन में आपकी सर्च हिस्ट्री, लोकेशन, और पर्सनल डेटा कभी स्टोर नहीं होता है।

और न ही यहाँ पर अनचाहे एड्स होते है साथ ही, ये ओपन-सोर्स प्रोजेक्ट है, जिसके कारण जानकार लोग इसके कोड को जांच सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप Presearch की वेबसाइट पर जाकर टर्म्स और कंडीशन पढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: आधार कार्ड खो जाने पर क्या करें? -पूरी जानकारी 

Presearch का इस्तेमाल कैसे शुरू करें?

  1. सबसे पहले आप इंटरनेट पर Presearch की वेबसाइट पर जाएं: https://presearch.com
  2. इसके बाद वहाँ आपको Sign-up का ऑप्शन मिलेगा वहाँ आप अकाउंट बना लीजिए आप गूगल अकाउंट से भी लॉगिन कर सकते हैं।
  3. इसके बाद सर्च इंजन का पेज खुल जाएगा वहाँ आप सर्च करना शुरू करें और PRE टोकन कमाएं।
  4. आप Presearch का Chrome Extension या Default Search Engine में भी सेट कर सकते हैं।
  5. अगर आप मोबाइल में इसे इस्तेमाल करना चाहते है तो Presearch App भी डाउनलोड कर सकते है।

क्या PRE टोकन का भविष्य अच्छा है?

PRE टोकन की वैल्यू क्रिप्टो मार्केट  के डिमांड और सप्लाई पर तय होती है। लेकिन जैसे-जैसे लोग डिजिटल प्राइवेसी को लेकर जागरूक हो रहे हैं वैसे-वैसे, Presearch की डिमांड भी बढ़ रही है। अगर आपने टोकन लंबे समय तक होल्ड किए तो इससे भविष्य में अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

Presearch से जुड़ी जरूरी बातें

  • KYC नहीं चाहिए –Presearch में कोई ID नहीं मांगता न KYC कि जरूरत है।
  • Decentralized Search Engine – यहाँ पर डाटा एकदम सुरक्षित होता है और सेव और स्टोर नहीं होता है।
  • Crypto Wallet Support – MetaMask या अपने  मनपसंद वॉलेट में टोकन ट्रांसफर कर सकते है।
  • Earn With Search – Presearch में सर्च के साथ ही पैसा कमाने  का मौका मिलता है।

यह भी पढ़ें: फ्रीलांसिंग क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए?-पूरी जानकारी 

मेरा अनुभव और राय 

पहले मै भी नहीं जानता था कि Presearch क्या है? मैंने कुछ दो साल पहले Presearch को इस्तेमाल करना शुरू किया तो शुरुआत में थोड़ा संदेह था कि क्या सच में इसमें पैसे कमाए जा सकते हैं। लेकिन जैसे-जैसे मै इसमें सर्च करता गया मुझे Pre टोकन मिलते है और धीरे -धीरे, मेरे PRE टोकन बढ़ने लगे।

मुझे Presearch की सबसे अच्छी बात ये लगी कि यह एकदम फ्री है, कोई भी इसे इस्तेमाल कर सकता है यहाँ आपको सिर्फ सर्च करना होता है और कोई पैसा नहीं लगाना होता है। मैंने अपने दोस्तों को भी लिंक भेजा और रेफरल बोनस भी मिला।

टोकन की कीमत उतार-चढ़ाव करती है, इसलिए मैंने थोड़ा इंतजार किया और सही समय पर कुछ टोकन एक्सचेंज में बेच भी दिए। इससे मुझे अच्छा खासा फायदा हुआ।

अगर आप भी इंटरनेट पर रोजाना सर्च करते हैं तो मैं आपको सलाह दूंगा कि Presearch को जरूर ट्राय करें। यह आपके लिए भी पैसे कमाने का एक नया तरीका साबित हो सकता है।

FAQs : अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q1. Presearch क्या है और यह कैसे काम करता है?

Presearch ब्लॉकचेन पर बना हुआ सर्च इंजन है जो यूजर्स को सर्च करने के लिए PRE टोकन देता है। आप जैसे-जैसे Presearch पर सर्च करेंगे, वैसे-वैसे आपको टोकन मिलेंगे।

Q2. Presearch पर टोकन कैसे कमाएं?

आप हर रोज़ Presearch पर सर्च करके टोकन कमा सकते हैं। और, रेफरल लिंक शेयर करके भी बोनस मिलता है।

Q3. क्या Presearch बिलकुल मुफ्त है?

हाँ, Presearch पूरी तरह से फ्री है। आपको सिर्फ सर्च करना है और बदले में आपको PRE टोकन मिलेगा।

Q4. Presearch का टोकन कैसे इस्तेमाल होता है?

Presearch पर जो टोकन मिलते है उन्हें PRE टोकन कहा जाता है इनका उपयोग आप Presearch पर विज्ञापन देने के लिए कर सकते हैं या इन्हें क्रिप्टो एक्सचेंज में ट्रेड कर सकते हैं।

Q5. क्या Presearch गूगल जैसी सर्च क्वालिटी देता है?

Presearch काफी हद्द तक सही जानकारी देता है।

Q6. Presearch का टोकन कहां खरीदें और बेचें?

आप Binance, KuCoin जैसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज पर PRE टोकन खरीद और बेच सकते हैं।

Q7. क्या Presearch सुरक्षित है?

Presearch ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर बनाया गया है, इसलिए यह सुरक्षित माना जाता है।

Q8. क्या Presearch हर देश में उपलब्ध है?

जी हां, Presearch सभी देशों में उपलब्ध है, इसे आप मोबाइल या कंप्यूटर में प्रयोग कर सकते है।

Q9. क्या Presearch पर काम करने के लिए कोई अनुभव चाहिए?

नहीं, Presearch का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी अनुभव की जरूरत नहीं है।

Q10. क्या Presearch मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध है?

हाँ, Presearch का मोबाइल ऐप भी मौजूद है जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

आज आप ने क्या सीखा:

आज के समय में इंटरनेट पर बहुत से सर्च इंजन मौजूद है पर जहां पर डेटा की सुरक्षा और इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए? यह बात होती है वहाँ  Presearch का नाम जरूर आता है

यदि आप भी गूगल के जैसा ही कोई अन्य सर्च इंजन प्रयोग करना चाहते है और साथ में ही सोच रहे है ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए तो आप Presearch को एक बार इस्तेमाल कर सकते है।

इस लेख में मैने आपको Presearch क्या है? Presearch से पैसे कैसे कमाए इससे जुड़ी पूरी जानकारी दी तो अब देर किस बात की? आज ही Presearch पर अकाउंट बनाएं और हर सर्च को कमाई का जरिया बनाएं!

यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स में जरूर बताए और अपने सुझाव हमें भेजे धन्यवाद।

Shobhit Rathore

नमस्ते! मैं शोभित राठौर हूँ, ReviewsWallah.com का लेखक। मैं यहाँ आपके लिए भरोसेमंद और सरल भाषा में जानकारी लेकर आता हूँ ताकि आप आसानी से समझ सकें और सही फैसले ले सकें। मेरा लक्ष्य है कि हर रिव्यु और जानकारी आपके लिए उपयोगी और स्पष्ट हो। मैं अपनी पूरी कोशिश करता हूँ कि आप यहाँ से सही और मददगार जानकारी पा सकें।

Leave a Comment