आयुष्मान भारत योजना क्या है? नाम कैसे चेक करें और आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं (2025)-पूरी जानकारी

Published On: July 27, 2025
ayushman-card-kaise-banvaye

क्या आप जानते है ये आयुष्मान भारत योजना क्या है, इसमें नाम कैसे चेक करें, और आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं, अगर नहीं जानते है तो परेशानी वाली कोई बात नहीं है ,ये सभी सवाल आजकल ज्यादातर लोगो के मन में आते हैं इसलिए मैंने सोचा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के बारे में आपको आसन भाषा में आपको जानकारी दी जाए।  

अगर आप जानना चाहते हैं कि मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे चेक करें, या बिना मोबाइल नंबर के लिस्ट में नाम कैसे देखें, तो यह लेख आपके लिए है।

यहां आपको आयुष्मान कार्ड के फायदे, दस्तावेज़, ऑनलाइन प्रक्रिया, और आयुष्मान कार्ड से जुड़ी पूरी जानकारी इस लेख में देने वाला हूँ, नमस्कार दोस्तों मैं हूँ आपका दोस्त शोभित राठौर और आप यह लेख हमारी वेबसाइट reviewswallah.com पर पढ़ रहे हैं चलिए शरू करते है..

आयुष्मान भारत योजना क्या है?

आयुष्मान भारत योजना क्या है – योजना की शुरुआत, उद्देश्य और लाभ

भारत में बहुत से लोग अपना इलाज नहीं करवा पाते क्योंकि उनके पास पैसे नहीं होते। इसी परेशानी को देखते हुए सरकार ने साल 2018 में “आयुष्मान भारत योजना” को शुरू किया था। इसका मकसद है गरीब और ज़रूरतमंद परिवारों को बिना पैसे के इलाज की सुविधा देना।

इस योजना को “प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY)” भी कहा जाता है। इसके तहत सरकार हर साल हर परिवार को सालाना 5 लाख तक के इलाज की सुविधा देती है

1: 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा

कोई भी व्यक्ति जो इस योजना के अंतर्गत आता है वह किसी भी सरकारी या प्राइवेट(सरकार द्वारा निर्धारित)  अस्पताल में जाकर बिना पैसे के इलाज करवा सकता है। इस योजना के अंदर आप कैंसर, दिल की बीमारी, सर्जरी, एक्सीडेंट का इलाज, और कई गंभीर बीमारियां का इलाज एकदम फ्री में करवा सकते है।

इस योजना के तहत आपको इलाज के दौरान एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है, इलाज का पूरा खर्च सरकार उठती है।

यह भी पढ़ें: Digital Detox क्या है? -पूरी जानकारी 

2: PMJAY का लाभ कौन लोग ले सकते हैं?

आपको मै बता दूं कि इस योजना का लाभ हर कोई नहीं उठा सकता है । यह योजना उन लोगों के लिए है जिनका नाम SECC 2011 (सामाजिक-आर्थिक जनगणना) की सूची में शामिल है।

यह योजना इन लोगों के लिए है  :

  • जिनके पास कच्चा मकान है
  • जिनके पास राशन कार्ड है लेकिन रोजगार या आमदनी नहीं है
  • जिनके पास मोबाइल या बैंक खाता नहीं है
  • दिहाड़ी मजदूर, खेतिहर मजदूर, रिक्शा चालक आदि
    अगर आप इनमें से किसी कैटेगरी में आते हैं, तो आपका भी नाम इस योजना में हो सकता है।

3: PMJAY का पूरा नाम क्या है?

PMJAY का पूरा नाम  है – Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana इस योजना को भारत सरकार ने जन कल्याण के लिए बनाया है ताकि देश की स्वास्थ व्यवस्था ठीक हो सके और शहर से गांव तक लोग अच्छे अस्पताल में मुफ्त में इलाज करवा सकें।

चलिए आगे मै आपको लेख में बताता हूं कि आयुष्मान भारत योजना में नाम कैसे देखें आइए विस्तार से जानते है।

आयुष्मान भारत योजना में नाम कैसे देखें?

अगर आप भी जानना चाहते है कि “आयुष्मान भारत योजना में अपना नाम कैसे चेक करें?” तो इसे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से घर बैठे ही चेक कर सकते हैं कि आपका नाम इस योजना में है या नहीं। चलिए मैं नीचे लेख में आसान भाषा में समझाता हूँ।

आयुष्मान भारत योजना में अपना नाम कैसे देखें – स्टेप बाय स्टेप गाइड"

Step 1 – वेबसाइट की लिंक पर जाये 

सबसे पहले इस PMJAY लिंक को आपको गूगल पर खोलना  है, यह योजना की सरकारी वेबसाइट है, जहाँ से आप पूरी जानकारी ले सकते हैं।

Step 2 – ‘Am I Eligible’  ऑप्शन पर क्लिक करें

जब वेबसाइट खुल जाएगी तब आपको वह एक ऑप्शन दिखाई देगा – “Am I Eligible” इसी ऑप्शन में आपको क्लिक करना है । यह ऑप्शन  आपको बताएगा कि आप eligible है या नहीं।

Step 3 – State, District, Search By Name/Ration Card

जैसा मैंने आपको ऊपर बताया कि Am I Eligible पर क्लिक करना है उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको कुछ अपनी जानकारी भरनी पड़ेगी जैसे:

  • State: सबसे पहले राज्य भरे जहां आप रहते हैं।
  • District: उसके बाद अपने जिले का नाम भरें
  • फिर आपको 3 ऑप्शन मिलते हैं Search करने के लिए:
    1. By Name 
    2. By Ration Card Number 
    3. By Mobile Number 

इनमें से आपको जो भी जानकारी याद है उससे सर्च करें। सबसे आसान तरीका है – नाम से सर्च करना।

Step 4 – नाम दिखे तो क्या करें?

अगर आपने सही जानकारी भरी है तो वेबसाइट पर आपका नाम दिखेगा और नाम दिखने के बाद आप:

  • eCard डाउनलोड कर सकते हैं, या
  • नज़दीकी CSC सेंटर पर जाकर अपना Ayushman Card आसानी से बनवा सकते हैं।

अगर आपका नाम नहीं आता है तो परेशान होनी वाली बात नहीं है आगे के लेख में मै आपको बताऊंगा कि आपको क्या करना हैं।

यह भी पढ़ें: आधार कार्ड खो जाने पर क्या करें? -पूरी जानकारी 

बिना मोबाइल नंबर के आयुष्मान कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें?

मान लीजिए आपके पास मोबाइल नंबर नहीं है तब आप आयुष्मान कार्ड लिस्ट कैसे चेक करेंगे चलिए विस्तार से जानते है।

बिना मोबाइल नंबर के आयुष्मान कार्ड लिस्ट चेक करने का तरीका – CSC, हेल्पलाइन और पंचायत विकल्प

1: CSC सेंटर से सहायता लें

आप अपने नज़दीकी CSC (Common Service Center) या जन सुविधा केंद्र पर जाकर आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम चेक करवा सकते हैं।

वहाँ पर आपका नाम  आधार कार्ड या राशन कार्ड की मदद पता किया जाएगा। अगर सूची में नाम निकल आता है तो आप आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं

 2: हेल्पलाइन नंबर 14555 का उपयोग करें

चलिए मैं आपको दूसरा तरीका बताता हूँ, इसमें सरकार ने योजना से जुड़ी जानकारी के लिए एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 14555 जारी किया है। आप बस इस नंबर पर कॉल  करना है और अपनी जानकारी प्राप्त करनी है इस कॉल में आपको कुछ जानकारी देनी होगी, जैसे – अपना नाम, राज्य, जिला आदि।

3: ग्राम पंचायत से संपर्क करें

आप गांव क्षेत्र में रहते है या किसी कारण से अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है तो आप ग्राम सचिव, आशा वर्कर या ग्राम पंचायत कार्यालय में भी जाकर जानकारी ले सकते हैं। वे भी आपको यह बता सकते हैं कि आपका नाम आयुष्मान भारत लिस्ट में है या नहीं

अगर नाम नहीं है तो क्या करें?

कई बार ऐसा होता है कि किसी पात्र व्यक्ति का नाम आयुष्मान योजना की लिस्ट में नहीं आता। ऐसी स्थिति में घबराने की ज़रूरत नहीं है, बल्कि इन उपायों को अपनाकर आप समाधान पा सकते हैं।

1: SECC 2011 डेटा क्यों ज़रूरी है?

आयुष्मान भारत योजना की पात्रता की लिस्ट SECC 2011 (Socio-Economic Caste Census) के डेटा के आधार पर बनाई गई है।

अगर आपका नाम इस डेटा में नहीं है, तो योजना की मुख्य सूची में भी नहीं दिखेगा। ऐसे में SECC डेटा अपडेट या वैरिफिकेशन की जानकारी लेना ज़रूरी है।

2: पंचायत या ब्लॉक स्तर पर शिकायत करें

अगर आप पात्र तो हैं लेकिन फिर भी आपका नाम लिस्ट में नहीं है, तो आप अपनी ग्राम पंचायत, नगर परिषद या ब्लॉक कार्यालय में जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

3: राज्य की हेल्थ स्कीम में कैसे जुड़ें

हर राज्य की अपनी हेल्थ स्कीम होती है यदि केंद्र की PMJAY योजना में आपका नाम नहीं है, तो आप इनका लाभ ले सकते है  उदाहरण के लिए – छत्तीसगढ़ में ‘डॉ. खूबचंद बघेल योजना’, दिल्ली में ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना’ आदि।

आप अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन योजनाओं के बारे में पढ़ सकते है और लाभ ले सकते है

यह भी पढ़ें: फ्रीलांसिंग क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए?-पूरी जानकारी 

आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं?

अगर आपने चेक कर लिया है कि आपका नाम आयुष्मान योजना की लिस्ट में है तो अगला स्टेप है कार्ड को बनवाना चलिए नीचे विस्तार से जानते हैं।

1: पात्रता की जांच कैसे करें

जैसे कि मैं आपको बता चुका हूँ कि यह पता करना बहुत ही जरूरी है कि आप इस योजना के पात्र है या नहीं आप अगर नहीं जान पा रहें है तो नजदीकी जनसेवा केंद्र में जाकर पहले पता करें।

चलिए अब जानते है कि आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए किन किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ने वाली है..

2: ज़रूरी दस्तावेज़ 

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपको नीचे दिए गए दस्तावेज़ साथ ले जाने होंगे जैसे :

  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • राशन कार्ड (Ration Card)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
    इन दस्तावेज़ों की मदद से वेरिफिकेशन के बाद आपका कार्ड बन जाएगा।

3: आयुष्मान eCard कैसे बनवाएं

आपको अगर eCard बनवाना है तो आप नजदीकी CSC या जन सेवा केंद्र पर जाकर eCard बनवा सकते हैं। वहाँ ऑपरेटर आपके नाम का Ayushman Bharat eCard जनरेट कर देगा।

इसके बाद आप इसे प्रिंट करवा लीजिए और इसके बाद  आप इसे अस्पताल में दिखाकर कैशलेस इलाज का फायदा उठा सकते हैं।

आयुष्मान भारत योजना के फायदे

आयुष्मान भारत योजना के फायदे

1: ₹5 लाख तक फ्री इलाज

आयुष्मान भारत योजना के अंदर आने वाले सारे परिवार को हर साल 5 लाख तक के इलाज की सुविधा मिलती है। कितनी भी गंभीर बीमारी क्यों न हो पूरा इलाज मुफ्त होता हैं।  

2: सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में सुविधा

यह योजना केवल सरकारी अस्पताल में ही नहीं मिलती बल्कि, सरकार द्वारा अप्रूव प्राइवेट अस्पतालों में भी बिना किसी पैसे के फ्री इलाज करवाया जा सकता है।

3: कार्ड से जुड़े परिवार के सभी सदस्य

अगर परिवार के एक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बन जाता है तो बाकी परिवार के सदस्यों का  कार्ड बनाने में परेशानी नहीं होती है यह आराम से बन जाता है इसमें परिवार के सारे व्यक्ति कवर हो जाते हैं।

4: मेडिकल खर्च से राहत

आयुष्मान योजना के तहत भर्ती करवाने का पैसा, ऑपरेशन का पैसा, दावा का पैसा और अन्य खर्चे में कुछ भी नहीं नहीं देने पड़ता है- योजना में सरकार द्वारा सबकुछ फ्री है।

FAQs: अक्सर पूछे जाने वाले सवाल  

Q1: क्या मोबाइल से आयुष्मान कार्ड बन सकता है?

नहीं, फिलहाल मोबाइल से कार्ड नहीं बनता। इसके लिए आपको नज़दीकी जन सेवा केंद्र जाना पड़ेगा।

Q2: अगर आयुष्मान कार्ड लिस्ट 2025 में नाम नहीं है तो क्या करें ?

अगर आपका भी नाम लिस्ट में नहीं आ रहा तो पंचायत में शिकायत दर्ज कराएं। साथ ही राज्य की दूसरी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी लें।

Q3: क्या यह योजना सभी राज्यों में लागू है?

जी हां, PMJAY योजना पूरे भारत में लागू है, साथ ही सारे राज्य अपनी खुद की हेल्थ स्कीम चलाते है आप इंटरनेट पर पता कर सकते है।

Q4: क्या यह योजना प्राइवेट अस्पतालों में मान्य है?

हां, सारे नहीं सिर्फ उन्हीं प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराया जा सकता है जिसे सरकार ने मान्यता दी हो।

Q5: आयुष्मान कार्ड में गलत नाम कैसे ठीक करें?

अगर कार्ड में नाम गलत हो गया है तो CSC सेंटर पर जाकर सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं। आधार कार्ड पर जो नाम है वहीं लिखवाए।

Q6: आयुष्मान योजना में परिवार के कितने लोग कवर होते हैं?

वैसे तो सरकार ने इसकी कोई सीमा निर्धारित नहीं की है पर इसमें परिवार के सारे सदस्य कवर होते है।

Q7: क्या बिना राशन कार्ड के आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं?

हां, बन सकता है पर कुछ समस्याएं मिल सकती है आयुष्मान कार्ड बनवाने में।

Q8: Ayushman eCard की वैधता कितनी है?

मैं आपको बता दूं eCard एक बार बन जाता है तो इसकी वैधता आजीवन होती है, जब तक आप पात्र बने रहते हैं और योजना चालू रहती है।

Q9: eCard और PVC Card में क्या अंतर होता है?

eCard एक डिजिटल कार्ड है जिसे CSC से प्रिंट कराया जा सकता है। PVC कार्ड प्लास्टिक कार्ड की तरह होता है।

Q10: कार्ड न मिलने पर कहां शिकायत करें?

आप 14555 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं या नजदीकी CSC सेंटर में जाकर मदद ले सकते हैं।

मेरा अनुभव और राय

चलिए अब आयुष्मान कार्ड से जुड़ा मै खुद का अनुभव आपको बताता हूं।

पहले तो मुझे लगा कि यह कार्ड बनवाने में काफी लंबा प्रोसेस होगा या कोई फायदा नहीं मिलेगा। लेकिन मेरे दोस्त ने मुझे इसके फायदे के बारे में बताया और मैने उससे मदद लेकर अपना और अपने परिवार के भी कार्ड बनवा लिए।

मेरे फूफा जी लखनऊ में रहते है उन्होंने भी अपना और अपने पूरे परिवार के आयुष्मान कार्ड बनवाया था उसके कुछ महीनों बाद एक दिन अचानक उनके पेट में दर्द हुआ जिसके कारण उन्हें अस्पताल में एडमिट होना पड़ा उनका कुल खर्च ₹60,000 आया जिसमें उन्हें एक भी पैसा नहीं देना पड़ा

उस दिन मुझे एहसास हुआ कि यह योजना कितनी लाभकारी है  मै तो जहाँ भी जाता हूँ हर जगह लोगों को यही सलाह देता हूँ – अगर आप पात्र हैं, तो तुरंत आयुष्मान कार्ड बनवाइए। ये कार्ड वक्त पर बहुत बड़ा सहारा बनता है।

आज आप ने क्या सीखा 

अगर आप एक मध्यम या निम्न आय वर्ग से आते है तो आयुष्मान  योजना आपके लिए बहुत उपयोगी है यह आपके पूरे परिवार को आपातकालीन इलाज की सुविधा देती है वो भी एकदम मुफ्त।

बस आपको इतना करना है की अपनी पात्रता वेबसाइट पर जांच कर अपना जल्द से जल्द आयुष्मान कार्ड बनवा लेना है। मैने पूरा तरीका आज के लेख में आपको बताया है आशा करता हूं आपको समझ आया होगा।

सच्ची बात ये है — बीमारियाँ बिना बताकर आती हैं, लेकिन इलाज के लिए अगर आपके पास आयुष्मान कार्ड हो, तो डर काफी कम हो जाता है।

अगर आपको हमारा आज का लेख “आयुष्मान भारत योजना क्या है? नाम कैसे चेक करें और आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं (2025)” पसंद आया तो हमे कमेंट में ज़रूर बताये धन्यवाद।

Shobhit Rathore

नमस्ते! मैं शोभित राठौर हूँ, ReviewsWallah.com का लेखक। मैं यहाँ आपके लिए भरोसेमंद और सरल भाषा में जानकारी लेकर आता हूँ ताकि आप आसानी से समझ सकें और सही फैसले ले सकें। मेरा लक्ष्य है कि हर रिव्यु और जानकारी आपके लिए उपयोगी और स्पष्ट हो। मैं अपनी पूरी कोशिश करता हूँ कि आप यहाँ से सही और मददगार जानकारी पा सकें।

Leave a Comment