लैवेंडर ऑयल के फायदे (2025)- बालों और त्वचा के लिए असरदार घरेलू उपाय और पूरी जानकारी

Published On: August 2, 2025
लैवेंडर ऑयल के फायदे – बाल और त्वचा के लिए आयुर्वेदिक लाभ

क्या आप भी बालों के झड़ने, डैंड्रफ या स्किन की समस्याओं से परेशान हैं, तो आज के बाद नहीं होंगे और न ही कभी महंगे केमिकल प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करने की ज़रूरत पड़ेगी।

क्या आप जानते है, लैवेंडर ऑयल क्या है? और लैवेंडर को ऑयल कैसे इस्तेमाल करें? अगर नहीं जानते तो परेशानी वाली कोई बात नहीं है इस लेख में मै आपको लैवेंडर ऑयल के फायदे बताऊंगा और साथ में यह भी बताऊंगा कि लैवेंडर ऑयल कैसे बनाया जाता है

नमस्कार मै हूँ आपका दोस्त शोभित राठौर, आज फिर आपके लिए जानकारी से भरपूर लेख लेकर आया हूँ जिसमें आप लैवेंडर ऑयल के फायदे और इससे जुड़ी पूरी जानकारी आसान भाषा में जानेंगे चलिए शुरू करते हैं..

लैवेंडर ऑयल क्या है?

लैवेंडर ऑयल के फायदे जानने से पहले यह जानना जरूरी है कि लैवेंडर ऑयल क्या है चलिए जानते है

लैवेंडर ऑयल क्या है? इसके फायदे और उपयोग जानें

मै आपको बता दूं कि यह लैवेंडर के फूलों से  निकाला जाता है यह एक तरह का एसेंशियल ऑयल है, इस ऑयल के अंदर बहुत से एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते  हैं। इसी वजह से ये तेल त्वचा और बालों दोनों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है।

साथ ही इसका इस्तेमाल इसका माइंड को रिलैक्स करने में और नींद को बेहतर बनाने के लिए भी किया जाता है।

लैवेंडर ऑयल कैसे बनाया जाता है?

अब यह जानते है कि यह ऑयल कैसे बनता है, लैवेंडर ऑयल को स्टीम डिस्टिलेशन नाम की प्रक्रिया से बनाया जाता है, जिसमें भाप की मदद से लैवेंडर के फूल से यह ऑयल निकलता है। इस प्रक्रिया से जो तेल निकलता है वो 100% शुद्ध और बेहद प्रभावशाली होता है।

आजकल बाज़ार में कई ब्रांड्स के लैवेंडर ऑयल मिल जाते है, लेकिन आपको इसका असर देखना है तो ऑर्गेनिक या कोल्ड-प्रेस्ड लैवेंडर ऑयल ही खरीदना चाहिए ।

लैवेंडर ऑयल के फायदे क्या हैं?

चलिए नीचे लेख में विस्तार से जानते है लेवेंडर ऑइल के बालो और त्वचा के लिए फायदे क्या है..

बालों के लिए लैवेंडर ऑयल के फायदे?

1: बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है

यह बात तो सभी जानते है कि लैवेंडर ऑयल बालों के लिए कितना फायदेमंद होता है इसके प्रयोग से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं। इसके असर को देखने के लिए इस ऑयल को हल्के हाथों से मसाज करें, ऐसा करने से बालों की ग्रोथ बढ़ती है और बाल झड़ने की समस्या धीरे-धीरे कम होने लगती है।

 2: बालों का झड़ना कम करता है

अभी मैंने आपको ऊपर लेख में बताया इस तेल में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते है जो  स्कैल्प की सूजन को कम करते हैं। इससे बालों की जड़े  भी स्वस्थ रहती है और बाल झड़ने की रफ्तार कम हो जाती है। लैवेंडर ऑयल को लगातार इस्तेमाल करने पर इसका अच्छा रिजल्ट देखने को मिलता ही।

 3: डैंड्रफ और स्कैल्प इन्फेक्शन में मददगार

इस ऑयल की जितनी तारीफ की जाए कम है लैवेंडर ऑयल एंटीफंगल भी होता है, जो डैंड्रफ को जड़ से खत्म करने में मदद करता है। अगर आपके स्कैल्प पर खुजली या जलन होती है, तो आप इसका इस्तेमाल कर के देखें आपको तुरंत राहत मिलेगा। ये तेल स्किन पर किसी तरह की एलर्जी भी नहीं करता, ना कि इसका कोई साइड इफेक्ट होता है।

4: बालों को प्राकृतिक खुशबू और चमक देता है

जब आप लैवेंडर ऑइल को बालों पर लगायेगे तब आपको अलग ही प्रकार की शांति महसूस होगी क्योंकि जब आप इसे बालों में लगाते हैं तो दिनभर बालों से एक हल्की-सी खुशबू आती रहती है। इसके साथ ही यह बालों में एक नैचुरल चमक भी आने लगती है, जिससे बाल न सिर्फ हेल्दी दिखते हैं बल्कि असल में हेल्थी होने लगते है। यह भी पढ़ें: पपीते के पत्तो के फायदे -पूरी जानकारी 

त्वचा के लिए लैवेंडर ऑयल के फायदे?

1: त्वचा की सूजन को कम करता है

अगर आपकी स्किन बहुत सेंसटिव है बार-बार लाल हो जाती है, जलन होने लगती है, तो लैवेंडर ऑयल इसको ठीक करने में मदद कर सकता है। इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सूजन को शांत करते हैं और साथ ही त्वचा को ठंडक प्रदान करते हैं जिससे स्किन की पहले से बेहतर हो जाती है।

2: मुंहासों और दाग-धब्बों पर असर करता है

अभी मैंने आपको ऊपर लेख में बताया था कि लैवेंडर ऑयल में एंटीबैक्टीरियल तत्व पाए जाते हैं, ये चेहरे पर होने वाले मुंहासों को रोकने में मदद करता हैं। यह स्किन पोर्स को ब्लॉक होने से भी बचाता है और पुराने दाग-धब्बों को धीरे-धीरे कम करता है।

3: स्किन को सॉफ्ट रखता है और नमी बनाए रखता है

जी हाँ, आपने सही पढ़ा अगर आपकी त्वचा रूखी और बेजान रहती है, तो लैवेंडर ऑयल को एकबार इस्तेमाल कर के देखें यह एक नैचुरल मॉइस्चराइज़र की तरह काम करता है जो कि स्किन की नमी को बनाए रखता है और ड्रायनेस से राहत दिलाता है। कुछ महीनों अगर लैवेंडर ऑयल का  प्रयोग किया जाए स्किन चमकदार होने के।

4: प्राकृतिक एंटीसेप्टिक गुण होते है

अबतक आप जान चुके होंगे कि लैवेंडर ऑयल में नेचुरल एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो हल्के कट, जलन या छोटे स्किन इंफेक्शन में आरामदायक होते हैं। ये बैक्टीरिया नहीं पनपने देते हैं और साथ ही त्वचा की सफाई में मदद करते हैं। यह भी पढ़ें: नींद ना आने के घरेलू उपाए -पूरी जानकारी 

लैवेंडर ऑयल कैसे इस्तेमाल करें?

लैवेंडर ऑयल कैसे इस्तेमाल करें - बालों, त्वचा और नींद के लिए असरदार तरीके
लैवेंडर ऑयल का सही इस्तेमाल कैसे करें

1: लैवेंडर ऑइल को बालों में लगाने के तरीका

अगर आप इसके प्रभाव को बढ़ाना चाहते है तो इसे दो-तीन बूंद नारियल या जैतून तेल में मिला लें फिर इस तेल से बालों की जड़ों में मसाज करें। इसे हफ्ते में कम से का 2 बार रात को लगाकर छोड़ना सबसे अच्छा रहता है। फिर दूसरे दिन सुबह माइल्ड शैम्पू से धो लें, सच मानिए आपको बहुत जल्द इसका असर दिखेगा।

2: लैवेंडर ऑइल को चेहरे और शरीर पर लगाने का तरीका

आप इसे अगर अपने चेहरे में लगा रहे है  तो एक-दो बूंद लैवेंडर ऑयल को एलोवेरा जेल में मिला ले इसके बाद आप इसे नाइट सीरम की तरह लगा सकते है।

और अगर शरीर पर  लगाना है तो इसके लिए बॉडी लोशन में मिलाकर या सीधे नारियल तेल के साथ उपयोग करें।

3: किसी अन्य तेल के साथ मिलाकर प्रयोग कैसे करें?

बेहतर रिजल्ट के लिए कभी भी लैवेंडर ऑयल को सीधे स्किन पर न लगाएं, हमेशा किसी कैरियर ऑयल जैसे नारियल का तेल , बादाम का तेल या जोजोबा तेल में मिलाकर ही प्रयोग करें। हमेशा एक चम्मच अन्य ऑयल में 2 बूंद लैवेंडर ऑयल मिलाए।

4: सावधानियां जो आपको ध्यान में रखनी चाहिए

  • हमेशा पहले पैच टेस्ट करें फिर स्किन पर लगाए
  • आंखों या नाक पर न लगाए 
  • बच्चों पर इस्तेमाल करना है तो पहले डॉक्टर से पूछें 
  • मैने ऊपर बताया है इसको सीमित मात्र में इस्तेमाल करें

क्या लैवेंडर ऑयल से कोई साइड इफेक्ट हो सकता है?

क्या लैवेंडर ऑयल से साइड इफेक्ट हो सकते हैं – एलर्जी और स्किन रिएक्शन
लैवेंडर ऑयल के साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

1: एलर्जी और त्वचा की संवेदनशीलता

ध्यान देने वाली बात यह है कि कुछ लोगों की स्किन लैवेंडर ऑयल सहन नहीं कर पाती और उसके साइड इफेक्ट होने लगते है जैसे खुजली और जलन, अगर आपकी स्किन बहुत संवेदनशील है तो आपको पहले डॉक्टर से सलाह ले लेनी चाहिए ।

2: प्रैक्टिकल टेस्ट कैसे करें?

किसी भी स्किन केयर प्रोडक्ट की तरह, लैवेंडर ऑयल का पैच टेस्ट करना ज़रूरी है। इसके लिए आप एक बूंद तेल को कैरियर ऑयल के साथ मिलाकर हाथ के पीछे या कान के नीचे लगाएं और 24 घंटे तक लगा रहने दें। अगर कोई रिएक्शन नहीं होता है, तब ही आगे इसका इस्तेमाल करें।

3: डॉक्टर से कब सलाह लें?

अगर आपको ऑयल लगाने के बाद कोई साइड इफेक्ट होता है जैसे तेज जलन, रैश या त्वचा पर लाल धब्बे ऐसे में इसका इस्तेमाल तुरंत बंद करें और डॉक्टर से संपर्क करें। गर्भवती महिलाएं और स्किन कंडीशन वाले लोग बिना सलाह के प्रयोग न करें।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

Q1: क्या लैवेंडर ऑयल बच्चों के लिए सुरक्षित है?

बच्चों की त्वचा नाज़ुक होती है इसके लिए लैवेंडर ऑयल इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना ज़रूरी है।  

Q2: लैवेंडर ऑयल से कितने दिनों में बाल बढ़ते हैं?

अगर लैवेंडर ऑयल का असर देखना है तो इसे आप कम से कम तीन महीनों तक प्रयोग करें।

Q3: क्या लैवेंडर ऑयल सभी प्रकार की त्वचा के लिए सही है?

जी हाँ, लैवेंडर ऑयल लगभग सभी प्रकार की त्वचा के लिए सुरक्षित मन जाता है पर फिर भी पैच टेस्ट करना जरूरी है।

Q4: लैवेंडर ऑयल को स्टोर कैसे करें?

इसको स्टोर करने के लिए आप इस लैवेंडर ऑयल को ठंडी, सूखी जगह पर, सील बंद कंटेनर में रखें। सीधे धूप या गर्मी से बचाएं ताकि इसकी खुशबू और गुण लंबे समय तक टिके रहें।

Q5: क्या लैवेंडर ऑयल चेहरे पर रोजाना लगाया जा सकता है?

हाँ, इसे रोजाना लगाया जा सकता है पर पहले आप इसका पैच टेस्ट जरूरी करिए।

मेरा अनुभव और राय

चलिए अब मैं अपना अनुभव आपको बताता हूँ मैने लैवेंडर ऑइल को अपने  बाल झड़ने की समस्या को ठीक करने के लिए उपयोग किया था 

मै लगातार इससे लगता रहा फिर कुछ हफ्तों में मैंने पाया कि मेरे बाल कम टूट रहे थे और उनकी चमक भी बढ़ चुकी थी साथ ही डैंड्रफ भी कम होने लगा था

आपको जानकारी के लिए बता दूँ कि मैने लैवेंडर ऑयल नारियल तेल के साथ मिलाकर बालों में लगाया था। इससे न केवल बालों को पोषण मिला बल्कि सूखापन भी दूर हुआ

अब एक हफ्ते से मै इस तेल को चेहरे और शरीर पर भी लगता हूँ। मै बाद में इस लेख में अपडेट करूंगा कि इससे मेरी त्वचा को क्या फायदा हुआ

मेरी राय यही है कि आपको भी इसका प्रयोग कम से कम एकबार तो करना ही चाहिए।

आज आपने क्या सीखा

आप सब ने जाना कि कैसे लैवेंडर ऑयल बालों और त्वचा दोनों के लिए एक प्राकृतिक और असरदार उपाय है। यह न केवल बालों को मजबूत करता है बल्कि स्किन की सूजन, दाग-धब्बे और रूखापन भी कम करता है।

यह इतना फायदेमंद इसलिए है क्योंकि यह एक प्राकृतिक ऑयल है जिसमें कोई केमिकल नहीं होते है इसको बिना किसी परेशानी के साथ रोज इस्तेमाल किया जा सकता है।

तेल को केवल इस्तेमाल कर लेना ही काफी नहीं है इसे कैसे, कितनी मात्रा में और कब इस्तेमाल करना है यह तय करता है कि इसके परिणाम क्या होंगे।

अगर मेरी बात मानिए तो यह लेख पढ़ने के बाद अपने डॉक्टर के पास जाएं और उनसे पूछिए कि क्या मै लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल कर सकता/सकती हूँ उसके बाद ही इसको इस्तेमाल करें। अधिक जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें WEBMD

आपको हमारा यह लेख “लैवेंडर ऑयल के फायदे (2025) – बालों और त्वचा के लिए असरदार घरेलू उपाय और पूरी जानकारी” कैसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बताए धन्यवाद।

Disclaimer: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या के लिए कृपया अपने डॉक्टर या विशेषज्ञ से सलाह लें।

Shobhit Rathore

नमस्ते! मैं शोभित राठौर हूँ, ReviewsWallah.com का लेखक। मैं यहाँ आपके लिए भरोसेमंद और सरल भाषा में जानकारी लेकर आता हूँ ताकि आप आसानी से समझ सकें और सही फैसले ले सकें। मेरा लक्ष्य है कि हर रिव्यु और जानकारी आपके लिए उपयोगी और स्पष्ट हो। मैं अपनी पूरी कोशिश करता हूँ कि आप यहाँ से सही और मददगार जानकारी पा सकें।

Leave a Comment