आधार कार्ड खो जाने पर क्या करें? नया कैसे बनवाये (2025) और आधार कार्ड से जुड़ी पूरी जानकारी

Published On: July 18, 2025
आधार कार्ड खो जाने पर क्या करें - आधार शिकायत, रीप्रिंट और सुरक्षा उपाय

आज के समय आधार कार्ड तो हर भारतीय नागरिक के पास होता है पर आप जानते है की आधार कार्ड क्यों जरूरी है? यह हर जगह मान्य है चाहे बैंक खाता खोलना हो या पहचान के तौर पर इस्तेमाल करना हो-हर जगह आधार कार्ड की ज़रूरत पड़ती है।

ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड खो जाये या चोरी हो जाए, तो घबराने की बजाय सही कदम उठाना बहुत ज़रूरी है।इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आधार कार्ड खो जाने पर क्या करें?

आधार कार्ड खो जाने की रिपोर्ट कैसे करें?, डुप्लीकेट आधार कार्ड कैसे मंगवाएं, और फ्रॉड से कैसे बचें। और भी आधार कार्ड से जुड़ी पूरी जानकारी आपको इस लेख में देने वाला हूं, नमस्कार मेरा नाम है शोभित राठौर और आप यह लेख हमारी वेबसाइट www.reviewswallah.com पर पढ़ रहे है चलिए शुरू करते हैं..

आधार कार्ड क्या है?

आधार कार्ड क्या है - भारतीय नागरिक की पहचान का प्रमाण
आधार कार्ड – भारतीय नागरिक की पहचान और सरकारी सेवाओं का आधार

सबसे पहले यह जानना ज़रूरी है की आधार कार्ड क्या है? यह कार्ड भारत सरकार के द्वारा जारी किया गया एक 12 अंकों का पहचान पत्र होता है, जो हर भारतीय नागरिक की पहचान और पते को प्रमाणित करता है। यह UIDAI (Unique Identification Authority of India) के द्वारा जारी किया जाता है।

आधार केवल पहचान पत्र ही नहीं है, बल्कि अब यह कई सरकारी और गैर-सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए एक जरूरी दस्तावेज बन चुका है।

आधार कार्ड की विशेषता यह है कि इसमें व्यक्ति की बायोमेट्रिक जानकारी (जैसे कि फिंगरप्रिंट, आंखों की स्कैनिंग) और डेमोग्राफिक जानकारी (जैसे व्यक्ति का नाम, पता, जन्मतिथि) दर्ज होती है, जिससे यह एक जरूरी पहचान पत्र बन जाता।

यह भी पढ़ें : फ्रीलांसिंग क्या है? 2025 में घर बैठे फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाएं 

आधार कार्ड कहाँ-कहाँ लगता है?

  1. सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में –जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, जन धन योजना, पेंशन योजना जैसी योजनाओं के लाभ लेने में आधार कार्ड जरूरी है।
  2. बैंक खाता खोलने में – जब आप बैंक में नया खाता खुलवाते है उस समय KYC के तौर पर आधार कार्ड देना जरूरी होता है।
  3. सब्सिडी लेने में – चाहे वो गैस की सब्सिडी हो या राशन सब्सिडी सबके लिए आधार होना जरूरी है।
  4. आयकर रिटर्न भरने मेंITR फाइल करते समय  आधार नंबर की जरूरत होती है और अब तो उसे पैन से लिंक होना भी अनिवार्य हो गया है।
  5. सिम कार्ड लेने में – जब आप मोबाइल की सिम लेते है उस वक्त पहचान के रूप में आधार की कॉपी या आधार वेरिफिकेशन किया जाता है।
  6. स्कूल/कॉलेज एडमिशन में – आजकल कई स्कूल और कॉलेज अब एडमिशन के समय आधार लगता हैं।
  7. नौकरी और सरकारी सेवाओं में – नौकरी के आवेदन करते वक्त और वेरिफिकेशन के समय भी आधार जरूरी होता है।

इस प्रकार आपने जाना कि, आधार कार्ड कितना जरूरी। है और यह एक ऐसा दस्तावेज है जो भारत में लगभग हर क्षेत्र में पहचान और प्रमाण के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। 

आधार कार्ड खो जाने पर क्या करें?

आधार कार्ड खो जाने की रिपोर्ट कैसे करें? इसको जानने से पहले यह जानना जरूरी है की आधार कार्ड खो जाने पर क्या करें? चलिए नीचे विस्तार से जानते है :

आधार कार्ड खो जाए तो क्या करें - स्टेप बाय स्टेप गाइड
आधार कार्ड खो जाए तो क्या करें – स्टेप बाय स्टेप गाइड

क्या आपके पास आधार नंबर है?

अगर आपका आधार कार्ड खो गया है, तो सबसे पहले यह देखें कि क्या आपके पास आधार नंबर या उसका एनरोलमेंट नंबर रखा है या नहीं है। अगर है, तो परेशानी की कोई बात नहीं है आप आधार कार्ड फिर से डाउनलोड कर सकते हैं।

आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना है यहां पर आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर के जरिए ई-आधार को फिर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसके बाद यह डाइनलोड हो जाएगा।

मान लीजिए कि अगर आपके पास आधार नंबर ही नहीं है अब आप क्या करेंगे, तब आप  UIDAI की वेबसाइट पर जाकर “Retrieve Lost or Forgotten EID/UID” ऑप्शन से आप अपने आधार नंबर को मोबाइल या ईमेल से रिकवर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : 2025 में स्टार्टअप कैसे शुरू करें? कम निवेश वाले भारत के लिए टॉप 12 स्टार्टअप आइडिया

आधार कार्ड खोने के बाद फ्रॉड से कैसे बचें?

आधार कार्ड खोने के बाद फ्रॉड से बचाव के तरीके
आधार कार्ड खोने के बाद धोखाधड़ी से कैसे बचें – आसान उपाय और सुझाव

आधार कार्ड में आपका पर्सनल बायोडाटा और जानकारी होती है इसलिए जब यह खो जाता है तो इसमें धोखाधड़ी होने का खतरा बना रहता है चलिए मैं आपको अब बताता हूं इससे कैसे बचें:

  1. वेबसाइट से लॉक करें – अगर आपको शक है कि कोई आपके आधार का गलत प्रयोग कर सकता है  है, तो आप इसे UIDAI की वेबसाइट पर अस्थायी रूप से लॉक कर सकते हैं।
  2. पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराएं – यह जरूरी होता है कि आधार गुम होने की FIR दर्ज कराई जाए, ताकि भविष्य में कोई दिक्कत न हो।
  3. बायोमेट्रिक लॉक करेंUIDAI की वेबसाइट से या mAadhaar ऐप की मदद से आप अपने फिंगरप्रिंट और आंखों की स्कैनिंग को लॉक कर सकते हैं, इससे आधार डाटा एक्सेस को रोका जा सकता है।
  4. बैंक या अन्य जगहों पर सूचना दें – आधार हमेशा बैंक से लिंक तो होता ही है ऐसे  में आप बैंक को  तुरंत सूचित करें ताकि वे किसी संदिग्ध ट्रांजैक्शन को ब्लॉक कर सकें।

इन सब तरीकों से आप अपने आधार और उससे होने वाली धोखाधड़ी से आसानी से बच सकते हैं।

आधार कार्ड खो जाने की रिपोर्ट कैसे करें?

अब मैं नीचे कुछ तरीके बताने वाला हूँ जिससे आप जान जायेगे की आधार कार्ड खो जाने की रिपोर्ट कैसे करें? चलिए नीचे विस्तार से जानते है 

1.UIDAI की हेल्पलाइन से संपर्क करें

मान लीजिए अगर आपका आधार कार्ड खो गया है और आपको तुरंत सहायता चाहिए तो आप UIDAI से मदद ले सकते हैं चलिए इसके बारे में नीचे विस्तार से जानते हैं..

  • टोल फ्री नंबर: पहले आप 1947 पर कॉल करें यह नंबर पूरे भारत में 24×7 काम करता है)
  • आप अपनी शिकायत,और पूरी जानकारी इस नंबर पर दे सकते हैं।
  • कॉल के दौरान आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम, जन्मतिथि, पता और मोबाइल नंबर भी बताने पड़ सकते हैं।

2.आधार केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) जाकर रिपोर्ट करना

यह दूसरा तरीका है जिसमें आप अपने गुम आधार कार्ड की शिकायत दर्ज करा सकते हैं:

  • केंद्र पर जाने से पहले कुछ दस्तावेज जरूर रख ले
  • यदि संभव हो तो आधार कार्ड का कोई प्रमाण (जैसे पुरानी कॉपी या आधार नंबर) साथ ले जाएं।
  • बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद आप नया आधार प्रिंट प्राप्त कर सकते हैं।

3.ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करें? (Step-by-step process)

UIDAI की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन का तरीका:

  1. गूगल पर UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट को खोले : uidai.gov.in
  2. अपनी भाषा चुनने के बाद, होमपेज पर “Grievance” या “File a Complaint” विकल्प पर क्लिक करें।
  3. फॉर्म में अपनी जानकारी भरें:
    • नाम
    • मोबाइल नंबर / ईमेल ID
    • राज्य और शहर
    • आधार नंबर (यदि हो)
    • शिकायत का प्रकार और विवरण
  4. सबमिट करने के बाद आपको एक Reference Number मिलेगा, जो बाद में स्टेटस देखने में मदद करेगा।

मैने आपको ऊपर कुछ तरीके बताए जिसकी मदद से आप आधार कार्ड खो जाने पर शिकायत कर कर सकते हैं।

नया या डुप्लीकेट आधार कार्ड कैसे मंगवाएं?

नया या डुप्लीकेट आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे मंगवाएं
गुम आधार कार्ड को दोबारा मंगवाने की आसान ऑनलाइन प्रक्रिया

1.ऑनलाइन आधार रीप्रिंट का विकल्प

चलिए अब जान लेते है, अगर आपका आधार कार्ड खो गया है और आप उसका फिजिकल प्रिंटेड कॉपी दोबारा मंगवाना चाहते हैं,तो इसे कैसे मंगवाया जाता है।

इसके लिए आपको  UIDAI की वेबसाइट से “Order Aadhaar Reprint” सुविधा का इस्तेमाल करना पड़ेगा। ध्यान रखें इस सुविधा के लिए आपका आधार मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।

ऑनलाइन रीप्रिंट का तरीका:

  1. UIDAI की वेबसाइट को खोलें –  uidai.gov.in
  2. “My Aadhaar” सेक्शन में “Order Aadhaar Reprint” का ऑप्शन मिलेगा उसको क्लिक करें।
  3. अपना आधार नंबर भरें और कैप्चा भरें
  4. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा इसे डालकर “Submit” करें।
  5. फिर आपको ₹50 की फीस भरनी होती है इसके बाद आपका आधार कार्ड स्पीड पोस्ट के जरिए आपके पते पर भेज दिया जाएगा।

2.आधार डाउनलोड करना (mAadhaar / UIDAI site से)

अगर आपको आधार कार्ड की हार्ड कॉपी नहीं सिर्फ डिजिटल कॉपी चाहिए, तो आप अपना ई-आधार तुरंत  डाउनलोड कर सकते हैं चलिए जानते है इसका तरीका:

UIDAI वेबसाइट से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें:

  1. UIDAI वेबसाइट पर जाएं।
  2. अपना आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर डालें।
  3. रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आएगा इसे वेरीफाई करें।
  4.  इसके बाद आधार की PDF डाउनलोड हो जाएगी इसे खोलने के लिए अपनी जन्मतिथि (DDMMYYYY) इस तरीके से दर्ज करें।

mAadhaar ऐप से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें:

  1. सबसे पहले Google Play Store या Apple  Store से mAadhaar ऐप डाउनलोड करें।
  2. ऐप में प्रोफाइल बनाएं और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से OTP वेरीफाई करें।
  3. इसके बाद “Download Aadhaar” विकल्प से आप ई-आधार आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

3.पते पर आधार डिलीवरी की प्रक्रिया

चलिए अब मैं आपको आधार डिलीवरी की प्रक्रिया बताता हूं अगर आपने “Order Aadhaar Reprint” के ज़रिए अपना आधार मंगवाया है, तो UIDAI आपका आधार कार्ड भारतीय डाक विभाग के माध्यम से आपके पते पर भेजता है। इसमें लगभग 5 से 15 दिन लग जाते है और फिर आधार आपके घर पहुंच जाता हैं

आधार कार्ड की डिलिवरी ट्रैकिंग कैसे करें?

  • UIDAI से रीप्रिंट ऑर्डर करने के बाद आपको एक SRN (Service Request Number) मिलता है।
  • उस SRN नंबर से आप  aadhaar-reprint-status पर जाकर स्टेटस देख सकते हैं।

अबतक आप जान चुके होंगे कि खोया हुआ आधार कार्ड दोबारा कैसे प्राप्त करें मैने इसके आपको सारे तरीके ऊपर लेख में बता दिए है उम्मीद है आपको समझ आया होगा।

आधार खोने के बाद क्या FIR दर्ज कराना जरूरी है?

कब-कब FIR जरूरी हो सकती है?

हर स्थिति में FIR दर्ज कराना जरूरी नहीं होता, लेकिन कुछ मामलों में FIR दर्ज कराना आपके लिए जरूरी हो सकता है  नीचे विस्तार से जानते है:

  1. अगर आपको संदेह है कि कोई आपका आधार कार्ड गलत मकसद से इस्तेमाल कर सकता है – जैसे कि बैंक धोखाधड़ी, फर्जी सिम कार्ड लेना या किसी भी पहचान संबंधी धोखाधड़ी में FIR जरूर करें ।
  2. अगर आधार कार्ड चोरी हुआ है-अगर आधार खोया नहीं सिर्फ चोरी हुआ है तो ऐसे में पुलिस को सूचना देना अनिवार्य है ताकि आप कानूनी रूप से सुरक्षित रहें। 
  3. आधार कार्ड का दुरुपयोग – जैसे आपके आधार से किसी अकाउंट में लॉगिन या लिंक किया गया हो और इसका गलत प्रयोग होने की आशंका हो, तो FIR करना जरूरी होता है।

FIR से आपके पास प्रमाण होगा कि आपने समय रहते आधार खोने की खबर पुलिस को कर दी और भविष्य में आप सुरक्षित रहेगें

साइबर क्राइम की शिकायत कैसे करें?

अगर आपको लगता है कि आपके आधार से कोई ऑनलाइन फ्रॉड या डिजिटल धोखाधड़ी हुई है, तो आप साइबर क्राइम सेल में शिकायत करवा सकते है आइए नीचे विस्तार से जानते है:

ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने का तरीका:

  1. सबसे पहले इस लिंक पर जाए  cybercrime.gov.in पर जाएं – यह एक आधिकारिक पोर्टल है।
  2. Report Other Cyber Crime” विकल्प को चुनें और लॉगिन करें।
  3. अपना विवरण भरें जैसे – अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल ID, घटना का विवरण आदि।
  4. दस्तावेज को अपलोड करें (जैसे आधार की कॉपी, स्क्रीनशॉट, SMS जो भी है)।
  5. अंत में “Submit” बटन पर क्लिक करें। इसके बाद एक Reference ID मिलेगा, जिससे आप आगे अपनी शिकायत ट्रैक कर सकते हैं।

आप साइबर क्राइम थाने में जाकर भी रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं।

VID (Virtual ID) का उपयोग कैसे करें?

1.Virtual ID क्या है?

VID (Virtual ID) एक 16 अंकों का कोड होता है। जिसे आप आधार नंबर के जगह पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे सुरक्षा को देखते हुए लाया गया इसमें बिना आधार नंबर दिए पहचान को स्थापित किया जा सकता है ।

2.Virtual ID के फायदे:

  • आधार नंबर की जगह VID का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे आधार नंबर सुरक्षित रहता है ।

3.Virtual ID का उपयोग कैसे करें?

  1. UIDAI की वेबसाइट या mAadhaar ऐप से अपना VID जनरेट करें।
  2. जब भी कोई संस्था आपकी पहचान के लिए आधार मांगे, तो आधार नंबर की जगह VID दें।
  3. VID का इस्तेमाल सिर्फ पहचान के लिए होता है, इसे सुरक्षित रखें।

इस तरह आप अपने आधार नंबर की सुरक्षा कर सकते हैं और ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

Q1: आधार कार्ड खो जाने पर सबसे पहला कदम क्या होना चाहिए?
सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाकर आधार नंबर को ब्लॉक करें और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करें। उसके बाद, आधार खोने की रिपोर्ट दर्ज कराएं।

Q2: क्या आधार कार्ड खो जाने पर FIR दर्ज कराना जरूरी है?
हाँ, अगर आधार कार्ड चोरी हो गया है और इसके इस्तेमाल होने का खतरा हो, तब आप FIR कर सकते हैं।

Q3: आधार कार्ड खोने पर नया आधार कार्ड कैसे बनवाएं?
इसकी पूरी जानकारी मैने विस्तार से ऊपर के लेख में दी है।

Q4: क्या आधार कार्ड खो जाने पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज की जा सकती है?
जी हाँ, UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते हैं आपको मैने ऊपर तरीका बताया हैं।

Q5: आधार कार्ड खो जाने पर फ्रॉड से कैसे बचें?
पहले आधार लॉक करें, फिर बैंक और अन्य संस्थाओं को सूचित करें, और खाते में हो रही वित्तीय गतिविधियों की जांच करते रहें।

Q6: क्या आधार कार्ड खोने पर वर्चुअल ID (VIDका उपयोग किया जा सकता है?
हाँ, VID के जरिए आधार की सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है और इसे आधार नंबर की जगह पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

Q7: क्या आधार कार्ड खोने पर मोबाइल नंबर बदलना जरूरी है?
वैसे तो जरूरत नहीं है पर आपको लगता है कि आपके आधार कार्ड का मिसयूज हो सकता है , तो नया मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते है।

Q8: आधार कार्ड खोने के बाद मेरा बैंक खाता प्रभावित होगा?
हां, हो सकता है इससे बचने के लिए तुरत बैंक को कॉल कर के आधार खोने की जानकारी दे देनी चाहिए ताकि कोई अनावश्यक ट्रांजेक्शन को रोका जा सकें।

Q9: आधार कार्ड खोने पर UIDAI हेल्पलाइन नंबर क्या है?
आधार कार्ड खो जाने पर आप UIDAI के टोल फ्री नंबर 1947 पर किसी भी समय (24×7) शिकायत कर सकते हैं।

Q10: क्या आधार कार्ड खोने पर मुझे टैक्स फाइलिंग में परेशानी होगी?
नहीं, तुरंत तो नहीं लेकिन आपको नया आधार कार्ड जल्दी प्राप्त कर लेना चाहिए इसे बैंक या अन्य जगहों पर मांगा जा सकता है।

आज आपने क्या सीखा:

आधार कार्ड खो जाता है तो चिंता तो होती ही है क्योंकि यह कई जगह से लिंक होता है अगर यह गलत हाथों में चला गया तो नुकसान भी हो सकता है। जब कभी आधार कार्ड खो जाए तो सबसे पहले घबराए नही अपने आधार नंबर को तुरंत UIDAI की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से लॉक करें ताकि कोई आपकी जानकारी का गलत इस्तेमाल न हो सके।

आधार खोने की घटना की पुलिस में शिकायत (FIR) दर्ज करानी भी जरूरी है ताकि भविष्य में किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचा जा सके।

क्या करें :

  • सबसे पहले आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी (e-Aadhaar)को ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहिए।
  • नए या डुप्लीकेट आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नजदीकी आधार केंद्र पर जाना चाहिए ।
  • जितनी जल्दी हो सके बैंक, मोबाइल ऑपरेटर और अन्य जरूरी जगहों पर आधार खोने की जानकारी देनी चाहिए।
  • समय-समय पर अपनी वित्तीय गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए ताकि समय रहते बचा जा सके।

क्या ना करें:

  • आधार कार्ड खोने पर बिना जांच के किसी भी अनजान कॉल या मैसेज का जवाब नहीं देना चाहिए।
  • अपनी पर्सनल जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के साथ साझा नहीं करनी चाहिए।
  • मोबाइल पर आए किसी लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए साथ ही अनजान OTP से सावधान रहना चाहिए।

आशा करता हूँ आपको हमारा आज का लेख आधार कार्ड खो जाने पर क्या करें? पसंद आया होगा मैंने आपको यह भी बताया आधार कार्ड खो जाने की  रिपोर्ट कैसे करें? अगर आपको यह लेख पसंद आया तो हमे कमेंट्स में ज़रूर बताये धन्यवाद !

Shobhit Rathore

नमस्ते! मैं शोभित राठौर हूँ, ReviewsWallah.com का लेखक। मैं यहाँ आपके लिए भरोसेमंद और सरल भाषा में जानकारी लेकर आता हूँ ताकि आप आसानी से समझ सकें और सही फैसले ले सकें। मेरा लक्ष्य है कि हर रिव्यु और जानकारी आपके लिए उपयोगी और स्पष्ट हो। मैं अपनी पूरी कोशिश करता हूँ कि आप यहाँ से सही और मददगार जानकारी पा सकें।

Leave a Comment