दोस्तों, क्या आप जानते हैं कि एक छोटा सा फल, जो अक्सर हम भूल जाते हैं या सिर्फ मिठाई में डाल देते हैं, असल में कितना कमाल का होता है? जी हां, मैं अंजीर के बारे में बात कर रहा हूं जिसे हम सबने खाया है, क्या आप जानते है अंजीर क्या है? और अंजीर खाने के फायदे क्या है?
चाहे बात शरीर में ऊर्जा की हो या हार्ट की हेल्थ की अंजीर का नाम सबसे ऊपर आता है, मै आज इस लेख में अंजीर के बारे में आपसे बात करूंगा और आपको बताऊंगा
अंजीर में क्या-क्या पोषक तत्व होते हैं, इसे कैसे खाना चाहिए, अंजीर खाने के क्या फायदे हैं? और किन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है। नमस्कार🙏 मै मेरा है शोभित राठौर आप यह लेख हमारी वेबसाइट www.reviewswallah.com पर पढ़ रहे है चलिए शुरु करते है..
अंजीर क्या है? (What is Fig in Hindi)

अंजीर एक छोटा सा, लेकिन बेहद ताकतवर फल है जिसे आयुर्वेद में “वात-पित्त-कफ” को संतुलित करने वाली औषधि जाना जाता है। इसे अंग्रेजी में Fig कहा जाता है और यह दो रूपों में मिलता है — ताज़ा (हरा या बैंगनी रंग का) और सूखा (ड्राई अंजीर)।
जब ताज़ा अंजीर पकता है, तो उसका स्वाद मीठा और बीजों से भर जाता है। लेकिन हमारे घरों में ज़्यादातर लोग सूखा अंजीर खाते हैं, जिसे दूध या पानी में भिगोकर खाया जाता है। मै आगे के लेख में इसको खाने के सारे तरीके भी बताऊंगा
जैसे जैसे समय बदल रहा है अंजीर के बारे में लोग जागरूक होते जा रहे है और मेरा भी फ़र्ज़ है की आपको बताया जाए कि अंजीर हमारे लिए कितना खास है चाहे बच्चों की ग्रोथ हो या बड़ों की हड्डियाँ — अंजीर हर उम्र के लोगों के लिए फायदेमंद है।
अब जानते हैं कि इसमें कौन-कौन से पोषक तत्व होते हैं जो इसे इतना असरदार बनाते हैं उसके बाद जानेगे अंजीर खाने के फायदे।
यह भी पढ़ें : पपीते के पत्तों के फायदे (2025) : पोषक तत्त्व, इस्तेमाल करने का सही तरीका
अंजीर के पोषक तत्व
अब ज़रा सोचिए, इतना साधारण से दिखने वाला और हर जगह पर मिलने वाला ड्राई फ्रूट में इतनी ताकत हो सकती है अभी तक तो अपने सुना होगा पर अब मैं नीचे आपको इसके गुण और अंजीर के खाने के फायदे के बारे में बताऊंगा चलिए शुरु करते है..
1.फाइबर (Fibre)
अंजीर में काफी मात्रा में डायटरी फाइबर पाया जाता है, जो आपके पाचन को सुधारता है और कब्ज जैसी दिक्कतें दूर होने लगती हैं।
2.कैल्शियम (Calcium)
कैल्शियम की बात आते ही लोग दूध की तरफ भागते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अंजीर में भी कैल्शियम अच्छी मात्रा में पाया जाता है जो हड्डियों को मजबूत करता है।
3.आयरन (Iron)
जी हां आगर आप भी खून की कमी (Anemia) से परेशान हैं, तो अंजीर इसमें आपकी मदद कर सकता है क्योंकि इसमें आयरन होता है, जो हीमोग्लोबिन बढ़ाने में सहायक होता है।
4.पोटैशियम और मैग्नीशियम
अगर यह दोनों मिनरल्स आपके खाने में शामिल है तो आपका ब्लड प्रेशर को कंट्रोल और आपका दिल स्वस्थ रहता है इनकी कमी आप अंजीर खा कर पूरा कर सकते है।
5.एंटीऑक्सीडेंट्स
अंजीर में काफी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स होता है यह शरीर में फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं जिससे उम्र से जुड़ी बीमारियाँ दूर रहती हैं।
6.विटामिन्स – A, B, C, K
अंजीर में विटामिन्स का होना आम बात है यह विटामिन्स आपकी स्किन, बाल, आंखों और इम्यून सिस्टम के लिए बेहद ज़रूरी होती हैं, और अंजीर इनका अच्छा स्रोत है।
इन सभी पोषक तत्वों की वजह से अंजीर को देसी सुपरफूड भी कहा जाता है। अब जब आप इसके पोषण को जान चुके हैं, तो चलिए आगे मै बताऊंगा अंजीर खाने के फायदे —
अंजीर खाने के फायदे (10 Benefits of Eating Anjeer in Hindi)
अंजीर सिर्फ स्वाद में मीठा नहीं होता, इसके साथ- साथ इसके बहुत सारे फायदे छुपे होते है, जो आपको अंदर से सेहतमंद और बाहर से चमकदार बना सकते हैं। चलिए एक-एक करके जानते हैं अंजीर खाने के फायदे के बारे में :

1.पाचन को बेहतर बनाता है
जी हां, अंजीर में मौजूद फाइबर कब्ज, गैस और अपच जैसी समस्याओं को आसानी से ठीक कर सकता है। अगर आप सुबह खाली पेट भीगा हुआ अंजीर खाए तो आपकी पाचन क्रिया मजबूत रहती है। और दिनभर शरीर में ऊर्जा रहती है।
2.वजन घटाने में मददगार
अगर वजन घटाना है तो आपके खाने में कैलोरी की मात्रा कम होनी चाहिए, और अंजीर में कम कैलोरी और हाई फाइबर होने के कारण अंजीर वेट लॉस डाइट में एक अच्छा ऑप्शन है। ये लंबे समय तक पेट भरा रखता है और ओवर ईटिंग से बचाता है।
3.हड्डियाँ बनती हैं मजबूत
हड्डियों को मजबूत करना है तो अंजीर खाना पड़ेगा, अंजीर में कैल्शियम, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस जैसे तत्व होते है जो हड्डियों को मजबूत करने में मदद करते हैं। बच्चों और बुजुर्गों दोनों के लिए फायदेमंद है।
4.एनीमिया से लड़ने में सहायक
अगर आपको खून की कमी है तो अंजीर जरूर खाना चाहिए। इसमें मौजूद आयरन हीमोग्लोबिन को बढ़ाता है और थकावट को दूर करता है।
5.दिल को रखे स्वस्थ
अंजीर में पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रखता है और हार्ट हेल्थ के लिए बहुत सहायक है।
6.डायबिटीज में सहायक
वैसे तो डायबिटीज मरीजों को मीठे से परहेज़ करना चाहिए , पर सीमित मात्रा में सूखा अंजीर ब्लड शुगर को बैलेंस करने में मदद कर सकता है। खाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
7.इम्यूनिटी को बूस्ट करता
अंजीर में पाए जाने वाला विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स के कारण अंजीर शरीर को रोगों से लड़ने में मदद करता है, जिससे आप मौसमी बीमारियों से बचे रहते है।
8.स्किन के लिए फायदेमंद
अच्छी और हेल्थी स्किन सबको चाहिए इसके लिए आप अंजीर का सेवन करिए इससे आपकी त्वचा चमकदार और हेल्दी दिखती है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को डिटॉक्स करने में सहायक होते हैं।
9.यौन स्वास्थ्य के लिए अच्छा
आयुर्वेद में अंजीर को वीर्यवर्धक फल माना गया है। जो व्यक्ति यौन दुर्बलता से परेशान है उसको अंजीर जरूर खाना चाहिए यह इस समस्या को दूर करने में उपयोगी होता है।
10.एनर्जी देता है
आपको अगर दिनभर के काम में थकावट महसूस हो रही हो तो 2–3 अंजीर खा लीजिए। इनमें प्राकृतिक शुगर और मिनरल्स होते हैं जो तुरंत ऊर्जा देने का काम करते है।
ये थे अंजीर खाने के फायदे। अब अगर आप सोच रहे हैं कि इसका सेवन कैसे और कब करना चाहिए — तो अगले सेक्शन में जानिए…
यह भी पढ़ें :गरम मसाला क्या है – घर पर बनाने का तरीका और इसके फायदे