आजकल स्मार्टफोन सिर्फ एक कॉलिंग डिवाइस नहीं रह गया है, बल्कि इसका प्रयोग हर क्षेत्र में किया जा रहा हे जैसे : ऑनलाइन लेनदेन, सोशल मीडिया, डेटा स्टोरेज इत्यादि। ऐसे में अगर आपका फोन चोरी हो जाए तो बहुत परेशानी वाली बात हो जाती है
इसीलिए आज के लेखों में मै आपको बताऊंगा कि फोन चोरी हो जाए तो क्या करें, कैसे अपने नंबर और डेटा को सुरक्षित करें, और फोन को ट्रैक या ब्लॉक करने के तरीके क्या हैं।
साथ ही आपको यह भी बताऊंगा कि FIR कैसे करें, और फोने चोरी होने के बाद SIM ब्लॉक कैसे करें और फोन चोरी से जुड़ी अन्य जानकारी मै आपके साथ इस लेख में शेयर करने वाला हूँ
नमस्कार यह लेख हमारी वेबसाइट reviewswallah.com से प्रकाशित क्या जा रहा है और मैं हूँ आपका दोस्त शोभित राठौर चलिए शुरू करते है
फोन चोरी हो जाए तो क्या करें?
आज के ज़माने में मोबाइल चोरी होना एक आम बात है ज्यादातर लोगों का मोबाइल या तो खो जाता है या चोरी हो जाता है, ऐसी परिस्थिति में क्या करना है चलिए मैं आपको नीचे बताता हूँ
1: शांत रहें और तुरंत किसी दूसरे फोन से कॉल करें
मोबाइल खो जाने पर सबसे पहले खुद को शांत रखें। घबराए नहीं और किसी दूसरे फोन से तुरंत अपने फोन पर कॉल करें, हो सकता है कि आपका फोन किसी ईमानदार इंसान को मिला हो जो उसे लौटाना चाहता हो।
अगर फोन में रिंग जा रही है और कोई उठा नहीं रहा तो आप उसकी लोकेशन ट्रैक करने की कोशिश करें और ध्यान रखें किसी अंजान व्यक्ति के पास अपना फोन लेने जा रहें है तो किसी को साथ लेकर जाए इससे आप सुरक्षित रहेंगे।
2: फोन चोरी हुआ है या गिरा है कैसे पता करें
आपको अभी पूरी तरह से कन्फर्म नही है की आपका फोन गिरा है या चोरी हुआ है तो इसको पता करने का एक बहुत आसन तरीका है
- आप दूसरे फ़ोन से अपने फ़ोन पर कॉल करिए, अगर कॉल जा रही है तो काफी ज्यादा सम्भावना है की आपका फ़ोन गिरा है चोरी नहीं हुआ है।
- अगर कॉल करने पर फोन तुरंत स्विच ऑफ हो गया तो हो सकता है फोन किसी ने चोरी किया हो और उसकी सिम निकाल दी हो।
3: फोन की लोकेशन ट्रैक करने की कोशिश करें
अगर आपका फ़ोन Android है, तो आप Google Find My Device की मदद से अपने फोन को ट्रैक कर सकते है, या फिर आपका फोन अगर iPhone है तो Apple की Find My iPhone सर्विस का प्रयोग कर फोन को ट्रैक या ब्लाक कर सकते है। यह भी पढ़ें:Digital Detox क्या है? -पूरी जानकारी
फोन चोरी हो जाए तो क्या करें यह तो आपने जान लिया है अब फोन को कैसे ट्रैक करना है यह पूरी जानकारी विस्तार से मैं आगे के लेख में बताऊंगा चलिए जानते है..
फोन चोरी के तुरंत बाद उठाये जाने वाले जरूरी कदम
फ़ोन के चोरी होते ही आपका पर्सनल डाटा , बैंकिंग ऐप्स और अन्य जानकारी खतरे में आ जाती है इसीलिए अब मैं आपको बताऊंगा फोन चोरी होने के बाद क्या जरूरी कदम उठाये

1: फोन चोरी होने के बाद SIM ब्लॉक कैसे करें?
फोन के चोरी या खो जाने के बाद अपनी सिम को ब्लॉक ज़रूर करवाएं। नीचे कुछ प्रमुख टेलिकॉम कंपनी के नंबर दिए जा रहे है जिससे आप आसानी से सिम को ब्लाक करवा सकते है:
🔸 Jio SIM Block:
📞 कॉल करें – 198 या 1800-889-9999
🌐 वेबसाइट: https://www.jio.com
🔸 Airtel SIM Block:
📞 कॉल करें – 121 या 198
🌐 वेबसाइट: https://www.airtel.in
🔸 Vi (Vodafone-Idea) SIM Block:
📞 कॉल करें – 199 या 1800-123-6121
🌐 वेबसाइट: https://www.myvi.in
🔸 BSNL SIM Block:
📞 कॉल करें – 1503 या 1800-180-1503
🌐 वेबसाइट: https://www.bsnl.co.in
आप चाहें तो नजदीकी सिम रिटेलर या कंपनी के स्टोर पर जाकर भी अपना नंबर ब्लॉक करवा सकते हैं।
2: बैंकिंग ऐप्स और UPI को तुरंत ब्लॉक करें
अगर आप UPI पेमेंट एप्स जैसे गूगल पे, फोन पे या पेटीएम प्रयोग करते है तो इन्हें तुरंत डीएक्टिवेट या लॉगआउट कर दें।
- सावधानी के लिए आप अपना नेट बैंकिंग पासवर्ड बदल दें।
- अपने बैंक को पूरी घटना की जानकारी जल्द से जल्द दें और अपनी UPI/मोबाइल बैंकिंग को अस्थाई रूप से ब्लॉक कराए।
- कुछ बैंकों में आप मोबाइल ऐप से भी डिवाइस unlink कर सकते हैं।
ध्यान दें: अगर कोई चोर आपके UPI ऐप्स खोल लेता है तो वो एक क्लिक में आपके अकाउंट से पैसे साफ कर सकता है।
3: सोशल मीडिया से लॉगआउट करें
फोन में whatsApp, Instagram, Facebook और Gmail जैसे ऐप्स तो होते ही है इन्हें लॉगआउट करना बहुत जरूरी है इन्हें कैसे करना है आइए नीचे जानते है
- Gmail: किसी लैपटॉप/PC से https://myaccount.google.com में जाकर “Security” > “Your Devices” > “Sign Out” करें।
- WhatsApp: https://web.whatsapp.com से लॉगिन करके “Logout from all devices” करें।
- Facebook & Instagram: Security settings में जाकर सभी डिवाइस से लॉगआउट करें।
ऐसा करने से चोर आपका अकाउंट खोल नहीं पाएगा और आपका अकाउंट हर जगह से लॉगआउट हो जाएगा बाद में इसे आप लॉगिन कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: आयुष्मान भारत योजना क्या है? -पूरी जानकारी
4: पासवर्ड और OTP सेटिंग्स तुरंत बदलें
कभी कभी सिर्फ लॉगआउट करना काफी नहीं होता है। हमें ऐसे में पासवर्ड भी बदल देना चाहिए आइए नीचे जानते है
🔸 सोशल मीडिया जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम आदि सभी का पासवर्ड तुरंत बदलें।
🔸 जिन वेबसाइटों या ऐप्स में आपने लॉगिन कर रखा था, वहां जाकर सेटिंग्स में “Log out from all devices” ऑप्शन चुनें।
🔸 अपने बैंकिंग ऐप्स और UPI ऐप्स के PIN और लॉगिन कोड भी बदलना जरूरी है।
🔸 अपने फ़ोन पर Two-Factor Authentication (2FA) को जरूर ऑन करें ताकि दोगुनी सुरक्षा मिल सके
फोन ट्रैक और डेटा डिलीट कैसे करें?
चोरी के समय अगर आपके फोन में GPS चालू था तो आप कुछ ही मिनटों में फोन को ट्रैक कर सकते है, इसे कैसे करते है चलिए नीचे जानते हैं

1: एंड्राइड फ़ोन को कैसे ट्रैक और लॉक करें
- किसी लैपटॉप या अन्य मोबाइल इस Find hub लिंक पर जाएं।
- चोरी हुए फोन में जो जीमेल आईडी लॉगिन थी उसे लॉगिन करें ।
- अगर फोन में इन्टरनेट ऑन है तो आपको तुरंत आपके फोन की लाइव लोकेशन दिखने लगेगी ।
- यहां से आप 3 काम कर सकते हैं:
- Play Sound: फोन को रिंग कर सकते हैं।
- Secure Device: फोन लॉक कर सकते हैं।
- Erase Device: सारे डेटा को डिलीट कर सकते हैं ताकि कोई भी जानकारी लीक न हो।
ध्यान दें: अगर आपने एकबार डाटा को डिलीट कर दिया है तो आप वापस से फोन को ट्रैक नही कर पायेगे।
1: iPhone को कैसे ट्रैक करें और लॉक करें
अगर आपका डिवाइस iPhone है तो आप को निम्नलिखित कदम उठाने है:
- सबसे पहले ICloud/Find लिंक पर जाये जाएं।
- उसके बाद अपनी Apple ID से लॉगिन करें।
- तब आपको अपनी डिवाइस की लाइव लोकेशन दिखने लगेगी
- साथ ही आपको तीन आप्शन देखने को मिलेंगे आप किसी को भी चुन सकते हैं
- Play Sound: फोन को रिंग कर सकते हैं
- Lost Mode: फोन को लॉक कर सकते हैं
- Erase iPhone: सभी डेटा डिलीट कर सकते हैं
इससे आपका iPhone सुरक्षित हो सकता है और आप इसे आसानी से ट्रैक कर सकते हैं
फोन खोने की FIR कैसे दर्ज कराएं?
1: थाने में FIR कैसे करें
फोन चोरी होने के बाद घबराए नहीं और आपको सबसे पहले- FIR दर्ज करनी है।
यह प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है इसके लिए आप सबसे पहले, अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन जाएं और उन्हें फोन से जुड़ी पूरी जानकारी दें जैसे:
- मोबाइल का ब्रांड, नाम और मॉडल
- चोरी की तारीख और समय
- जगह जहां मोबाइल चोरी हुआ
- IMEI नंबर (यह देना अनिवार्य है)
- फोन का मोबाइल नंबर और SIM की कंपनी
2: ऑनलाइन FIR कैसे करें
मान लीजिए आप किसी कारण से पुलिस स्टेशन में FIR नही कर पा रहे तो आप अपने राज्य पुलिस की वेबसाइट या भारत सरकार के Cybercrime Portal पर ऑनलाइन FIR दर्ज करवा सकते हैं।
3: IMEI नंबर क्यों ज़रूरी होता है?
मैं आपको जानकारी के लिए बता दूं कि IMEI (International Mobile Equipment Identity) एक 15 अंकों की यूनिक आईडी होती है जो हर मोबाइल को अलग पहचान देती है।
FIR के समय यह नंबर देने से पुलिस आपके फोन को आसानी से ट्रैक कर सकती है। यह नंबर आपके फोन के बॉक्स पर, बिल पर, लिखा होता है लेकिन न मिले तो फोन में (*#06#) डायल करके अपना IMEI प्राप्त सकते हैं।
4: CEIR पोर्टल पर मोबाइल कैसे ब्लॉक करें?
क्या आपको पता है भारत सरकार ने मोबाइल चोरी को रोकने के लिए एक शानदार पोर्टल शुरू किया है जिसका नाम है – CEIR Portal (Central Equipment Identity Register) इसका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल को देशभर के सभी नेटवर्क पर ब्लॉक कर सकते हैं।
ब्लाक करने का तरीका :
- सबसे पहले CEIR PORTAL की वेबसाइट पर जाएं
- Portal खोलने के बाद आपको ऊपर “Block Stolen/Lost Mobile” ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें
- अपनी FIR की कॉपी, पहचान प्रमाण और मोबाइल और साथ में IMEI नंबर भरें
- जैसे ही आप सबमिट करेंगे आपका मोबाइल पूरे देश के नेटवर्क पर ब्लॉक हो जाएगा।
ऊपर के लेख में मैने आपको आसान भाषा में बताया कि CEIR पोर्टल पर मोबाइल कैसे ब्लॉक करें? अगर आप अपना फोन ब्लॉक करते है तो आपके फोन को कोई भी व्यक्ति इस्तेमाल नहीं कर पाएगा ना ही फोन पर किसी भी कंपनी की SIM कार्य करेगी।यह भी पढ़ें: फ्रीलांसिंग क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए?-पूरी जानकारी
ध्यान रखें: जब आपका फोन मिल जाए, तो आप CEIR वेबसाइट पर ही जाकर अपने फोन को Unblock करना ना भूले तभी आपका फोन दोबारा से कार्य करेगा।
फोन चोरी से पहले सुरक्षा के उपाय
अगर कोई भी दुर्घटना होने की सम्भावना हो तो हमे पहले से ही कुछ सुरक्षा और बचाव के उपाए कर लेने चाहिये, चलिए मैं आपको नीचे कुछ तरीके बताता हूँ जिससे आप भी अपनी सुरक्षा कर सकते हैं।

1: स्क्रीन लॉक और ऐप लॉक का प्रयोग करें
आप अपने फ़ोन में हमेशा Screen Lock जैसे (PIN, Password, Pattern या Biometric) ज़रूर लगाये और साथ ही, सोशल मीडिया, बैंकिंग ऐप्स में App Lock भी ज़रूर लगाये जिससे आपकी जानकारी सुरक्षित रहे। और आपको बाद में सोचना ना पड़े की- फोन चोरी हो जाए तो क्या करें।
2: दो-स्तरीय सुरक्षा (2FA) जरूर ऑन रखें
(2FA) का पूरा नाम Two-Factor Authentication होता है यह एक अलग से सुरक्षा लेयर होती है। इसमें कोई भी व्यक्ति केवल पासवर्ड से आपका अकाउंट नही खोल सकता इस सुरक्षा को लगाना बहुत ज़रूरी है।
3: IMEI नंबर सुरक्षित रखें
हर मोबाइल का IMEI नंबर अलग होता है यह मोबाइल के बॉक्स के ऊपर लिखा होता है पर अगर ना मिले तो अपने फोन से *#06# डायल करें, स्क्रीन पर 15 अंक का IMEI नंबर आ जायेगा इसे आप कहीं सुरक्षित जगह पर लिख कर रख लें।
4: क्लाउड बैकअप चालू रखें
अगर कभी फोने चोरी हो जाए ऐसे समय में कॉन्टेक्ट्स और पर्सनल डाटा सब डिलीट हो जाता है इससे बचने के लिए फ़ोन में हमेशा क्लाउड बैकअप सर्विस ऑन रखनी चाहिये।
Android यूजर्स के लिए Google Drive, और iPhone यूजर्स के लिए iCloud बैकअप के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
5: गैलरी में ज़रूरी जानकारी ना रखें
अपने फ़ोन की गैलरी में आधार नंबर, बैंक अकाउंट की डिटेल या पर्सनल जानकारी की डिटेल या फोटो ना रखें अगर इन्हें रखना ज़रूरी है तो लॉक फोल्डर में रखें जिससे फोन खोने पर इसका मिसयूज न हो सके, यह भी पढ़ें: आधार कार्ड खो जाने पर क्या करें? -पूरी जानकारी
FAQs: अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q1: चोरी हुआ फोन वापस मिल सकता है क्या?
बिल्कुल मिल सकता है अगर आपने समय रहते चोरी की FIR कर दी है, IMEI नंबर ब्लॉक करवाया है और फोन ट्रैक करने की कोशिश की है तो फोन वापस मिल सकता है।
Q2: क्या बिना FIR के मोबाइल ब्लॉक हो सकता है?
मैं आपको जानकारी के लिए बता दूं अगर आपको SIM ब्लॉक करना है Jio, Airtel आदि, ये बिना FIR के भी ब्लॉक हो सकते है। लेकिन IMEI ब्लॉक करने के लिए FIR जरूरी है।
Q3: क्या IMEI नंबर की मदद से मोबाइल ट्रैक किया जाता है ?
जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया की हर मोबाइल का IMEI अलग होता है, जब मोबाइल चोरी होता है तब इस नंबर से मोबाइल को ट्रैक किया जा सकता है ।
Q4: क्या पुराने डेटा को रिकवर किया जा सकता है?
अगर आपने आपके फोन के डाटा को पहले बैकअप किया हुआ है तो वह आसानी से वापस आ जाता है, अगर नहीं किया तो परेशानी हो सकती है।
Q5: क्या CEIR पोर्टल से मोबाइल अनब्लॉक किया जा सकता है?
जी हां, जब आपका फोन वापस मिल जाए तो उसे CEIR पोर्टल पर जाकर उसे Unblock भी कर सकते हैं।
Q4: फोन चोरी हो जाए तो क्या करें?
अगर आपका फोन चोरी हो जाए तो क्या करें से जुड़ी पूरी जानकारी मैंने आपको ऊपर के लेख में बताई है।
मेरा अनुभव: जब मेरा फोन चोरी हुआ था
यह बात 2020 की है मैं गर्मियों की छुट्टी में अपनी नानी के घर बस से जा रहा था, भीड़ काफी थी और जैसे ही मैं अपने स्टॉप पर उतरा मैने देखा कि मेरी जेब से किसी ने फोन चुरा लिया था,
मैं काफी परेशान हो गया और कुछ समझ नहीं आ रहा था की क्या करूं, उस समय मुझे यह नहीं पता था कि फोन चोरी हो जाए तो क्या करें बाद में जैसे तैसे मैंने किसी और के फ़ोन से अपने नंबर पर कॉल किया– लेकिन फोन बंद आ रहा था। फिर मुझे याद आया कि मेरे फ़ोन में ‘Find My Device’ ऑन था। मैं जल्दी से नानी के घर पंहुचा और मामा के लैपटॉप से लॉगिन किया और लोकेशन ट्रैक करने की कोशिश की – पर तब तक फोन स्विच ऑफ हो चुका था।
मैं घबरा गया था और मैंने इसीलिए FIR भी नहीं करवाई, पर यही मेरी सबसे बड़ी गलती थी। बाद में मैंने SIM को ब्लॉक करवा दिया, लेकिन IMEI ब्लॉक नहीं हुआ, जिससे फोन किसी और के हाथ में चला गया और फिर वो मुझे कभी नही मिला यह थी मेरे फोन खोने की कहानी।
इस घटना से मैंने क्या सीखा:
- फोन चोरी हो जाने पर घबराये नहीं
- तुरंत फोन ट्रैक करने की कोशिश करें
- फोन चोरी होने पर FIR ज़रूर कराएं
- सोशल मीडिया और बैंकिंग ऐप्स को लॉगआउट करें
अब मैं सावधानी के तौर पर फ़ोन का बैकअप हर महीने लेता हूँ और समय-समय पर फ़ोन का पासवर्ड भी बदलता रहता हूँ।
आज आपने क्या सीखा
आज आपने सीखा की फोन चोरी हो जाए तो क्या करें, जब आपका फ़ोन चोरी होता है तब फ़ोन के साथ-साथ आपकी प्राइवेसी जैसे पहचान, निजी डाटा, बैंकिंग की जानकारी यह सब भी चोरी हो जाता है। ऐसे समय घबराने के जगह अगर आप सही कदम उठाते है तो आप नुकसान से बच सकते है ।
इस लेख में मैंने आपको बताया की – फ़ोन चोरी हो जाये तो क्या करें, मोबाइल कैसे ट्रैक करें, IMEI कैसे ब्लॉक करें, और कैसे अपने डेटा और नंबर को सुरक्षित रखें।
अब आप पर है –
- आज ही अपने फोन में 2FA ऑन करें
- स्क्रीन लॉक और App Lock लगाएं
- IMEI नंबर नोट करके सुरक्षित रखें
- और हर महीने एक बार क्लाउड बैकअप ज़रूर लें
आपको यह लेख ” फोन चोरी हो जाए तो क्या करें? 2025 में IMEI ब्लॉक, SIM बंद, ट्रैकिंग और FIR से जुड़ी पूरी जानकारी” कैसा लगा हमे कमेंट में ज़रूर बताये और इसी प्रकार के लेख पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे धन्यवाद।